नेताओं के झूठे वादों ने नर्क बना दी वाराणसी के इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जिंदगी
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: हर 5 साल में जनता के बीच नेता पहुंचते हैं और अपने बीते कार्यकाल में किए गए कामों का बखान करते हुए न हुए कामों पर माफी मांग कर फिर से उन्हें चुनने की अपील करते हैं. लेकिन जनता अब समझदार होती जा रही है. शायद यही वजह है कि 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लोग आवाज बुलंद करने लगे हैं और लोगों की आवाज बनकर सबके बीच पहुंच रहा है ईटीवी भारत. विधानसभा वार ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए लोगों की जनसमस्याओं को हम उठा रहे हैं. आज हम आपको वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले उस इलाके में लेकर चल रहे हैं जहां कई सालों से लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं. हालात ऐसे हैं कि न यहां पीने का साफ पानी है, न ही पैदल चलने के लिए सड़क, न ही साफ-सफाई है और तो और चारों तरफ सीवर का गंदा पानी मच्छरों की नर्सरी बन चुका है क्या है यहां के लोगों का कहना और कितना गुस्सा है आप भी देखें.