बुलंदशहर की 7 विधानसभा सीटों में 4 पर बीजेपी के नए प्रत्याशी, जानिए क्या कहते हैं नए उम्मीदवार...
🎬 Watch Now: Feature Video
बुलंदशहर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी बदले हैं. इस चार नए प्रत्याशियों में बुलंदशहर सदर से प्रदीप चौधरी, सिकंदराबाद विधानसभा से लक्ष्मी राज सिंह, खुर्जा विधानसभा से मीनाक्षी सिंह और डिबाई विधानसभा से सीपी सिंह शामिल हैं. ईटीवी भारत ने जिले के बीजेपी प्रत्याशियों से बातचीत की इस दौरान नए प्रत्याशियों में बेहद उत्साह देखने को मिला. उन्होंने अपने ऊपर विश्वाश जताने के लिए बीजेपी को धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी विधानसभा सीटों में जीत दर्ज करने का दावा किया.
Last Updated : Jan 16, 2022, 6:59 PM IST