आजमगढ़: एडीजी वाराणसी जोन ने जेल में बंद सपा विधायक रमाकान्त यादव व उनसे जुड़े 15 सदस्यों को हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे जघन्य अपराध में आईआर-42 गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है. सपा विधाययक जुलाई 2022 से जेल में बंद हैं.
अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने 30 नवम्बर को रमाकान्त यादव को सूचिबद्ध करते हुए लिखित आदेश जारी किया है. इसमें लिखा गया है कि रमाकांत उम्र 60 वर्ष गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध करता है. इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आईआर स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है. इसका कोड नंबर आईआर 42 होगा, जिसके सदस्य 15 है.
इन सदस्यों में रंगेश यादव के ठेके से जहरीली शराब की बिक्री हुई थी. रंगेश यादव जौनपुर का रहने वाला है. जबकि सूर्यभान दीदारगंज थाना क्षेत्र का, पुनीत कुमार यादव, दीदारगंज, रामभोज अहिरौला, अशोक यादव फूलपुर, मोहम्मद फहीम अहिरौला थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
पंकज यादव दीदारगंज, मोहम्मद नदीम अहिरौला, मोहम्मद कलीम अहिरौला, मोहम्मद नईम, अहिरौला, मोहम्मद सलीम, अहिरौला, शहबाज अहिरौला, नसीम नेता उर्फ नसीम रूपाईपुर अहिरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार, वाराणसी के काशीपुर का जबकि जोयन्ता कुमार मिश्रा पश्चिम बंगाल के 24 परगना का रहने वाला है.
आपको बता दें कि 21 फरवरी 2022 को आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में जहरीली शराब पीने से 7 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 60 से अधिक लोग बीमार हो गए थे. कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी. जिस ठेके से यह जहरीली शराब बिकी थी, वह ठेका सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव का था.
इस मामले में तत्कालीन एसपी अनुराग आर्य और डीएम अमृत त्रिपाठी ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों पर गैंगेस्टर और 12 आरोपियों पर रासुका के तहत काईवाई की थी. पुलिस की विवेचना में सपा विधायक रमाकांत यादव का नाम इस पूरे मामले में आया था. 26 जुलाई 2022 से इस मामले में विधायक जेल में बंद हैं.
23 फरवरी 2023 को अहिरौला थाना क्षेत्र के रूपईपुर में रात दो बजे एसपी अनुराग आर्य ने छापेमारी करते हुए इस जहरीली शराब के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था. एसपी आजमगढ़ हेमराज मीणा ने बताया कि रमाकांत यादव पर हत्या और अपमिश्रित शराब बनाने का आरोप है. इस वजह से उनके गैंग को सूचिबद्ध किया गया है. इनके गैंग को आईआर- 42 कोड मिला है. रमाकांत के अलावा इसमें 15 सदस्य और हैं. रमाकांत यादव जेल में हैं. सभी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के साथ कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि गैंग पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः संभल हिंसा पर सियासी दंगल; प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जाने पर अड़े, धरने पर बैठे, विधायक आराधना मिश्रा हाउस एरेस्ट