मामूली कहासुनी में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल - पीलीभीत ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोधीपुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले कासिम और आलिम का दूसरे पक्ष के शकील और शफीक से खेत में लगा पेड़ टूटने को लेकर विवाद हो गया था. जहां दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हुई थी. गांव के संभ्रांत लोगों के द्वारा पंचायत बुलाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास भी किया गया था. जब गांव की पंचायत में किए गए फैसले से दबंगों का मन नहीं भरा तो शकील और सफीक ने अपने कई अज्ञात साथियों के साथ दूसरे पक्ष के कासिम और आलिम समेत कई लोगों के साथ मारपीट की. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कई लोग लाठी-डंडों के साथ एक दूसरे पर प्रहार करते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद एक पक्ष के कासिम और अलीम समेत कुल 6 लोग घायल हुए हैं.