ऑटो का भाड़ा नहीं देने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई, देखें वायरल वीडियो - तिराहा दुवे
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ : रविवार को थाना कोतवाली ऊपरकोट के तिराहा पड़ाव दुवे पर ट्रैफिक सिपाही रवि कुमार द्वारा युवक को हाथ मारना भारी पड़ गया. युवक ने पलटवार करते हुए बीच रोड पर सिपाही की पिटाई कर दी. वर्दी फाड़ कर लहू लुहान कर दिया. मौके पर पहुंची लैपर्ड ने भी ट्रैफिक सिपाही को पिटते नहीं बचाया. वहीं मौके से युवक फरार हो गया. बताया जा रहा है कि सौरभ नाम का युवक ऑटो से जा रहा था. वहीं ऑटो में रवि कुमार ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी बैठा था. जब रवि ऑटो रोक कर जाने लगा तो ऑटो ड्राइवर ने भाड़ा मांगा और इसका समर्थन सौरभ ने भी किया, लेकिन रवि ने सौरभ को थप्पड़ मार दिया. जिससे सौरभ के मुंह पर चोट आई और खून निकलने लगा. इस पर सौरभ का पारा चढ़ गया और उसने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ते हुए सरेआम धुनाई कर दी. एसएसपी कलानिधि नथानी ने ट्रैफिक पुलिस की पिटाई के दौरान मौजूद तमाशबीन बने 112 पीआरबी के चार पुलिसकर्मियों सहित ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी लाइन हाजिर कर दिया.
Last Updated : Oct 11, 2021, 10:50 PM IST