गन्ना किसान बोले- श्रीराम मंदिर निर्माण के बजाय चीनी मिल बनवा देती सरकार तो हम करते गुणगान - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
सुलतानपुर : सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी के पति वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय संजय गांधी की तरफ से स्थापित सुलतानपुर किसान सहकारी चीनी मिल के किसानों का दर्द ईटीवी भारत के साथ छलका है. किसान नेताओं का कहना था कि सरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बजाय हमारी चीनी मिल बनवा देती तो हम उसका जीवन भर गुणगान करते. दरअसल, किसान सहकारी मिल के जीर्णोद्धार के लिए बीते लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी ने वादा किया था. सांसद का वादा अधूरा रह गया और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 5 साल बीत भी चुके हैं. स्थानीय विधायक भी वादे पर वादे करते रहे, लेकिन धरातल पर जीर्णोद्धार की कवायद उतर नहीं सकी. ऐसे में अन्नदाता हैरान-परेशान हैं. सप्ताह भर से गाडियां खड़ी हुई हैं. गन्ना चीनी मिल में बिक नहीं पा रहा है. गन्ना किसानों ने एक स्वर में गुस्से का इजहार किया.