चलती गाड़ी में अचानक लगी आग, ऐसे बची बोलेरो पर सवार लोगों की जान - सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू ओवरब्रिज
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू ओवरब्रिज पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती बोलेरो में अचानक आग लग गई. हैरत की बात तो यह है कि गाड़ी चालक तक को आग लगने की कोई जानकारी नहीं थी, ऐसे में वहां से गुजर रहे राहगीरों ने चालक को आग लगने के बारे में बताया. इधर, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लेकिन चालक ने अपनी सूझबूझ से बोलेरो में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं, गाड़ी में आग लगी देख मौके पर भारी संख्या में स्थानीय इकट्ठा हो गए और उक्त घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. हालांकि, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर नियंत्रण पाने को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो गईं थी. वहीं, चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया.