स्कूल बोले- बच्चे पाठशाला में ही अच्छे, पेरेन्ट्स बोले- सोच लो - कोविड-19
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: कोविड-19 की शुरुआत के बाद से ही बंद चल रहे स्कूलों में फिर से रौनक लौटने लगी है. बीते दिनों कक्षा 9, 10 और 12 के स्कूलों के शुरू होने के बाद शासन के निर्देश पर बुधवार से 6 से 8 तक की कक्षाओं को शुरू कर दिया गया है. इस आदेश के बाद कुछ अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं. वहीं कुछ अभिभावकों का कहना है कि वह अपने बच्चे को स्कूल भेजेंगे. साथ ही वित्तविहीन विद्यालय संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का स्कूल खोलने के संबंध में कहना है कि वह कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने अभिभावकों और वित्तविहीन विद्यालय संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के साथ खास बातचीत की...
Last Updated : Feb 11, 2021, 12:06 PM IST