व्हाट्सएप ग्रुप देखकर मुख्यमंत्री देते हैं बयान : जूही सिंह - यूपी विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है. जिसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. जनता को अपने पक्ष में लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार की जनसभाएं और रैलियां करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में गुरुवार को समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह से बातचीत की. समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा समाजवादी पार्टी सरकार की हमारा पैसा, जनता का पैसा अपने प्रचार में खर्च कर रही है. नकारात्मक बातें सरकार की जनता तक पहुंचा रहा है. राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि महिलाएं इस सरकार को नहीं चाहती हैं. उसने सरकार को नकार दिया है. क्योंकि महिलाएं घर संभालती हैं और लगातार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे लगातार सरसो तेल और डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने महिलाएं पूरी तरह सरकार से परेशान हैं.