सिवालखास से रालोद के सिम्बल पर सपा नेता को मिला टिकट, पढ़िए प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद क्या बोले... - मेरठ लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: सिवालखास विधानसभा से सपा-रालोद गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोकदल के सिम्बल पर सपा नेता गुलाम मोहम्मद को उम्मीदवार घोषित किया गया है. हालांकि यह सीट आरएलडी की मजबूत सीट है और टिकट भी आरएलडी के पक्ष में गई है. टिकट की आस में बैठे कई आरएलडी के नेताओं और जाट संगठनों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि किसी राष्ट्रीय लोकदल के ही किसी नेता को सिवालखास से उम्मीदवार बनाया जाए. इसको लेकर सिवालखास से घोषित प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस पर उन्होंने कहा कि रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जो फैसला लिया है वो सबको मान्य है. कुछ लोग कुछ देर के लिए नाराज हो सकते हैं, उन्हें वो मना लेंगे और परिवार बिखरने नहीं देंगे. क्षेत्र में जो विकास रुका हुआ है उसे रफ्तार दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने सीट जीतने का दावा किया.