शमशीद भारती का खतरनाक स्टंट, पेट के लिए 'जोखिम में जान' - बरेली का समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11077692-thumbnail-3x2-p.jpg)
बरेली के नवाबगंज मोहल्ला कुरैश नगर में खानकाह के पास में बिजनौर के रहने वाले शमशीद भारती अपनी जान जोखिम में डालकर ढाई सौ घंटे साइकिल चलायेंगे. दो वक्त की रोटी के लिये वे रोजाना ये खतरनाक स्टंट कर अपने जान को जोखिम में डालते हैं.