8 फुट के अजगर से खेलता दिखा 7 साल का बच्चा, देखें वीडियो - अजगर से खेलता सात साल का बच्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा जिले के निबोहरा थाना क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में सात साल का बच्चा 8 फुट लंबे अजगर के साथ बेझिक और बेखौफ होकर खेल रहा है. वहीं बड़े-बड़े लोग भी डर के मारे अजगर को छूते तक नहीं है. दरअसल, चीकना गांव में एक अजगर निकल आया. इसके बाद यहां सपेरे को बुलाया गया. सपेरे के साथ उसका बेटा भी गांव में गया. अजगर को निकालने के लिए भी सेपेरा का बेटा ही आगे आया और उसने बड़ी ही आसानी से अजगर को बाहर निकाल लिया.