एसबीआई बैंक की छत में लगी सीलिंग भरभरा कर गिरी, 6 लोग घायल - भारतीय स्टेट बैंक
🎬 Watch Now: Feature Video
कुशीनगर: भारतीय स्टेट बैंक की हाटा शाखा की छत में लगा पीओपी सिलिंग अचानक गिर जाने से बैंक में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में कई ग्राहक और बैंक कर्मचारी घायल हो गए. आनन-फानन में सभी लोगों को बैंक से बाहर निकालकर घायलों को हाटा सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया. शुक्रवार को शाम हाटा नगर स्थित एसबीआई शाखा में डेकोरेशन के लिए छत में लगा पीओपी सिलिंग अचानक भर भराकर गिर गया. घटना के समय बैंक ग्राहकों से भरा हुआ था. संयोग ही था कि सीलिंग उस तरफ गिरा जहां लोग कम थे. जानकारी होने पर पुलिस के लोग भी बैंक पर पहुंच गए. वहीं शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बिल्डिंग काफी पुरानी है. इससे छत का प्लास्टर गिर कर सीलिंग में फंसा था और वजन ज्यादा होने से भर भराकर गिर गया.