यूं सोनम के गले लगीं प्रियंका, सिर पर हाथ रखा...जाना दर्द और खुद रो पड़ी...देखें वीडियो - कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13414048-thumbnail-3x2-iamghe.jpg)
आगरा में बुधवार को सियासी रतजगा हुआ. लखनऊ से बुधवार रात करीब पौने ग्यारह बजे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा आईं. वे जगदीशपुरा थाना के मालखाना से 25 लाख रुपए की चोरी के आरोप में सफाई कर्मचारी अरुण की हिरासत में मौत पर परिवार को सांत्वना देने को उसके घर लोहामंडी के गोकुलपुरा नाला पहुंची. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मृतक अरुण कुमार की मां कमला देवी और पत्नी सोनम से उसके घर पर मिलीं. प्रियंका गांधी परिवार को दर्द बांटने के लिए फर्श पर नीचे बैठ गईं. उन्होंने सोनम सिर पर हाथ रखा. सिर सहलाया. प्रियंका इसके बाद सोनम के गले लग गईं. पीठ पर हाथ रखकर हिम्मत दी. इस दौरान भी ऐसा लग रहा था प्रियंका गले लग कर सोनम से यही कह रही थीं. तुम चिंता मत करो. हम और हमारी पाटी पार्टी आपके साथ है. प्रियंका ने तुम्हारे साथ न्याय होगा. प्रियंका ने सोनम और उसकी सास कमलादेवी से वायदे किए हैं. मृतक अरुण की पत्नी सोनम से प्रियंका गांधी मिलीं तो उन्होंने उसे आर्थिक मदद करने का वायदा किया. कहा कि, हम आपकी आर्थिक मदद करेंगे. दोनों बेटियाों की शादी और बेटा की पढाई में भी मदद करूंगी. इस बारे में राजस्थान की गहलोत सरकार से भी मदद करवाने का वायदा किया है.