इसी सीट से मायावती रह चुकी हैं विधायक, इस बार दौड़ेगी साइकिल या खिलेगा कमल - आलापुर विधानसभा की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13703207-thumbnail-3x2-pics.jpg)
अम्बेडकरनगर : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) अब काफी करीब आ गया है. चुनाव को लेकर जनता का क्या रुझान है, इसे जानने के लिये आज हम आप को लिए चलते हैं अम्बेडकरनगर के आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में. यह वह क्षेत्र है जहां से बसपा सुप्रीमो मायावती विधायक रह चुकी हैं और इसे नीला दुर्ग के रूप में जाना जाता है. 2012 विधानसभा चुनाव में बसपा की हार के बाद एक बार सपा और अब भाजपा का इस पर कब्जा है. 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में मायावती का नीला झंडा फहरेगा या साइकिल दौड़ेगी या फिर कमल दोबारा खिलेगा. इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम इस क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में जाकर आम लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों का रुझान और नब्ज टटोलने का प्रयास किया गया, कि आखिर इस बार जनता का मूड क्या है.