आजादी से 2017 तक जितना हुआ विकास, साढ़े 4 साल में बीजेपी ने किया उससे ज्यादा काम - बीजेपी विधायक राजकरण कबीर की ईटीवी भारत से बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
बांदा की 234 नरैनी विधानसभा (Naraini Assembly) एक पिछड़ा क्षेत्र है और यह मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़ी हुई है. भौगोलिक लिहाज से भी यहां पर बहुत सारी मूलभूत समस्याएं हैं. यह सीट ब्राह्मण और अनुसूचित जाति बाहुल्य सीट है. पिछले 2017 के चुनाव में यहां से बीजेपी ने बाजी मारी थी और बीजेपी के प्रत्याशी राजकरण कबीर यहां से विधायक चुने गए थे. बीजेपी के विधायक राजकरण कबीर ने क्या कुछ विकास कार्य किए हैं और इस बार के चुनाव से पहले वो किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. राजकरण कबीर ने बताया कि अगर क्षेत्र के विकास की बात की जाए तो आजादी से 2017 के बीच इतना विकास नहीं हुआ, जितना इन साढ़े 4 साल के हमारे कार्यकाल में हुआ है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.