सोशल मीडिया के माध्यम से मनोज तिवारी ने लगाई बड़ी शीतला माता मंदिर में हाजिरी, देखें वीडियो - मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से शीतला माता मंदिर में लगाई हाजिरी
🎬 Watch Now: Feature Video
भोजपुरी गायक और दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली स्थित अपने आवास से फेसबुक के माध्यम वाराणसी के मां माता को प्रणाम किया. मनोज तिवारी ने मां शीतला का गीत 'शीतला घाट के काशी में हम दिल्ली से शीश झुकाईब हो' को गाकर प्रणाम किया. साथ ही कोरना महामारी पर रोक लगाने के लिए माई का गीत 'कोरोना के संहार करा मां' गाकर विनती की. इसके अलावा 'जवन आशिसवा मईया मालिन के दीहलु मईया उहे असिसवा ना, हमरे मोदी के दिह मईया उहे असिसिया ना, अबकी सिंगार में हाजरी लगी घरवे से हो गा के एक-एक करके मां के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई.