मंझनपुर के विधायक जी बोले- इतने ज्यादा काम कराएं हैं कि 2022 में जनता BJP को ही वोट देगी - मंझनपुर विधानसभा के विधायक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13286868-thumbnail-3x2-imagelko.jpg)
कौशांबी: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना वोट बैंक बढ़ाने में लग गई हैं. इस बार सभी पार्टियां कौशांबी जिले पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, क्योंकि कौशांबी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गृह जनपद है. 2017 में कौशांबी जिले की तीनों सीट पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए थे. ईटीवी भारत इन दिनों यूपी सरकार और विधायकों के साढ़े 4 सालों के कामों की पड़ताल कर रहा है. इस पड़ताल में हम जनता की बात तो सुनते ही हैं, विधायक का पक्ष भी लेते हैं. इसी क्रम में मंझनपुर विधानसभा में हुए कामों को जानने के लिए ईटीवी संवाददाता ने बीजेपी विधायक लाल बहादुर चौधरी से बात की. मंझनपुर विधायक लाल बहादुर चौधरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए विकास कार्यों का दम भरा.उन्होंने बताया कि उनके कहने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी जैसे कृषि प्रधान जिले में 8 महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की. इन घोषणाओं में चित्रकूट-कौशांबी को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर पुल, प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशांबी को जोड़ने के लिए फोर लैन रोड आदि शामिल हैं. इन तमाम बातों के साथ ही उन्होंने दावा किया कि बसपा के गढ़ कहे जाने वाले मंझनपुर विधानसभा में वह 2022 में दोबारा कमल खिलाएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा में इतने ज्यादा विकास कार्य कराए गए हैं कि 2022 में जनता विकास कार्यों को लेकर बीजेपी को ही वोट करेगी.
Last Updated : Oct 7, 2021, 9:17 PM IST