भ्रष्टाचार की खुली पोल ! निर्माण होते ही उखड़ने लगी सड़क, अभी 30 दिन पहले ऑनलाइन हुआ था लोकापर्ण - बनने के 30 दिन में टूटी सड़क
🎬 Watch Now: Feature Video
महराजगंज : जिले के सिसवां विधानसभा क्षेत्र के निचलौल तहसील के ग्राम जमुई से शितलापुर जाने वाली सड़क का निर्माण अभी एक महीने पहले हुआ था. इसका लोकार्पण सिसवां विधायक प्रेम सागर पटेल ने निचलौल ब्लॉक के सभागार से ऑनलाइन किया था. लेकिन लोकार्पण के एक महीने बाद ही यह सड़क उजड़ने लगी है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. ग्रामीण बताते हैं कि इस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है. इस बारे में जब सिसवां विधायक प्रेमसागर पटेल से बात की गई, उन्होंने कहा- वो अधिकारियों के साथ जल्द जल्द से मौके पर पहुंच कर जांच कराएंगे. देखिए हमारी ये रिपोर्ट...