शाहजहांपुर पुलिस ने पेश की मिसाल, थाने में कराई प्रेमी युगल की शादी - शाहजहांपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
शाहजहांपुर की बंडा थाना पुलिस ने दिल्ली में हुए प्रेम प्रसंग के मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर थाने में शादी करवाई. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने प्रेमी युगल को आशीर्वाद और उपहार दिया. प्रेमी युगल ने बताया कि परिवार वाले उन दोनों की शादी कराने से मना कर दिए थे और दोनों की शादी का विरोध कर रहे हैं, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्षो पक्षों को समझाया. उसके बाद वर पक्ष और वधू पक्ष शादी करने को राजी हो गए, जिसके बाद बंडा थाने में तुरंत ही शादी का इंतजाम कराया गया और प्रेमी युगल की शादी करवा दी गई. इस मौके पर वहां मौजूद पुलिस ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और उनको उपहार प्रदान किए.