जख्म से कराह रहे इंसान के शरीर पर खाकी का ‘मरहम’ - कानपुर पुलिस ने विक्षिप्त इंसान की मदद की
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर : कानपुर पुलिस का नाम जुबां पर आते ही तमाम तरह की नकारात्मक छवि उभरकर आपके सामने आती होंगी. हालांकि इन सब के अलावा पुलिस का एक चेहरा ये भी है. दरअसल, अपराधियों में भय पैदा करने वाली पुलिस ने कानपुर के जरीब चौकी में इंसानियत की मिसाल पेश की है. यहां सड़क के किनारे दर्द से कराह रहे इंसान को दरोगा और कांस्टेबल गोद में उठाकर पार्क में ले गए. उसके जख्मों में दर्द की दवा लगाई. सिर के बाल कटवाने के बाद नए कपड़े पहनाए और फिर भोजन कराया.दरअसल, जरीब चौकी स्थित सड़क के किनारे विक्षिप्त इंसान रह रहा था. उसके शरीर पर जख्म के अलावा फोड़े थे. सोमवार की सुबह जख्मों के कारण वह दर्द से कराह उठा. कई राहगीर निकले, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. इसी दौरान दारोगा अपने साथी कांस्टेबल के साथ चौकी की तरफ से जा रहे थे. उनकी नजर विक्षिप्त इंसान पर पड़ी तो वह बाइक को रोककर उसके पास पहुंच गए. दारोगा और कांस्टेबल ने विक्षिप्त इंसान को गोद में उठाया और पार्क में लेकर गए. दूसरे साथी कांस्टेबल को मौके पर दवा के साथ बुलाया. शरीर में दवा लगाई और नाई को बुलवाकर बाल कटवाए. बाजार से नए कपड़े और जूते खुद के पैसों से खरीदकर मंगवाए और उसको कपड़े पहनाया. कांस्टेबल भोजन लेकर आया और दारोगा ने अपने सामने उसे भोजन करवाया. ये नजारा देख स्थानीय लोग भी पहुंच गए और खाकी की जमकर तारीफ करने लगे.