धू धू कर जल गई अवध डिपो की बस, आग का मंजर देख उड़े होश - उत्तर प्रदेश खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ परिक्षेत्र के अवध डिपो में खड़ी एसी जनरथ बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से लाखों की जनरथ बस पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई. बस में लगी आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल ने किसी तरह बस में लगी आग बुझाई. बता दें कि अवध डिपो की एसी जनरथ बस यूपी 33 AT 5852 लखनऊ से रुपईडीहा के बीच संचालित होती है. गुरुवार सुबह यह बस अवध डिपो वर्कशॉप से रुपईडीहा के लिए रवाना होने को तैयार थी. बस के सारे डिफेक्ट चेक कर लिए गए थे. धुलाई करने के बाद बस खड़ी की गई थी. अचानक ही इस बस में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी की पूरी तरह से बस जल गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने जल रही वातानुकूलित जनरथ बस की आग बुझाई और वर्कशॉप के अंदर खड़ी अन्य बसों को क्षतिग्रस्त होने से बचा लिया. अवध डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएन गोस्वामी ने "ईटीवी भारत" को फोन पर बताया कि अभी जनरथ बस में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है. इसकी जांच कराई जा रही है.