राजपाल कश्यप का नारा : पिछड़े और दलितों का इन्कलाब होगा-22 में बदलाव होगा - राजपाल कश्यप से खास बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल यात्राओं और सम्मेलनों के जरिये क्षेत्रों में जा-जाकर मतदाताओं को अपने पाले में करने में लगे हैं. वहीं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और कटाक्ष का भी सिलसिला जारी है. हर दल महिलाओं,युवाओ और पिछड़ा वर्ग के लोगों को जोड़कर उनको अपने अपने दल से जोड़ने में लगा है. सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप भी पिछड़ों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश में लगे हैं. सोमवार को बाराबंकी में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे राजपाल कश्यप से हमारे ईटीवी भारत के संवाददाता ने खास बातचीत की.पेश है बातचीत के अंश.....