भारतीय और काठमांडू दूतावास की मोटरसाइकिल रैली गोरखपुर पहुंची - latest news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय और नेपाली दूतावास के कर्मचारियों की संयुक्त मोटरसाइकिल रैली सोमवार को गोरखपुर पहुंची. जिसका शुभारंभ 11 नवंबर को नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर से किया गया. इस रैली में शामिल लोगों ने चंपारण होते हुए वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही ललित घाट पर स्थिति नेपाल मंदिर के दर्शन किए. इस रैली का मुख्य उद्देश नेपाल और भारत में सदियों पुराने धार्मिक संबंधों को सुदृढ़ करना है. दोनों देशों के युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत संजोने के लिए प्रेरित करना है. इसके अलावा दोनों देशों के आम लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करना है. इस मोटरसाइकिल रैली में 41 सदस्य भाग लिए हैं.