ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड (Ind-NZ) के क्रिकेटर्स ने बहाया पसीना
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर : भारत और न्यूजीलैंड (Ind-NZ) के बीच ग्रीनपार्क (green park international stadium) में 25 नवंबर से होने वाली क्रिकेट श्रंखला के लिए सुरक्षा इंतजाम पूरे हो चुके हैं. दोनों टीमें चाक चौबंद सुरक्षा के बीच सोमवार को शहर पहुंच गई थी. मंगलवार को दोनों टीमों ने कड़े सुरक्षा इंतजामों के मध्य होटल से मैदान पहुंचकर अभ्यास किया. स्टेडियम के सभी प्रवेशद्वारों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. बुधवार को भी दोनों टीमें मैदान में अभ्यास करेंगी. ग्रीनपार्क में अभ्यास सत्र में किसी भी तरह के लोगों को मैदान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मैच के दौरान मैदान में लगने वाले सभी तरह के खानपान के स्टालों में अतिरिक्त शुल्क वसूली न हो इसके लिये पुलिस नजर रखेगी. स्टेडियम तक पहुंचने के लिये सिटी बस व बैटरी रिक्शा की व्यवस्था भी की जाएगी. मैच देखने आने वाले लोगों के लिये 11 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. बुधवार दोपहर मैच की तैयारियों को लेकर ग्रीनपार्क मैदान में ही सुरक्षा में तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की जाएगी.