आईजी के सख्त तेवर देखकर पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने - आईजी नवीन अरोरा
🎬 Watch Now: Feature Video
मैनपुरी में एक दिवसीय दौरे पर मैनपुरी के सर्किट हाउस में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक आगरा नवीन अरोरा के तेवर देखकर पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. ऑपरेशन तलाश के अंतर्गत लंबित पड़े मामलों में आईजी ने एक-एक कर शिकायतकर्ताओं के सामने दारोगाओं की क्लास लगाई. उन्हें हिदायत दी कि जल्द मामले को निपटाया जाए, वांछित अपराधियों की धरपकड़ को और तेज किया जाए. उन्होंने कहा कि गैंग लीडर रजिस्टर्ड में अंकित किया जाए. गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा अपराधी की न कोई जाति होती है न पुलिस का कोई धर्म होता है, अपराधी अपराधी होता है.