जनता बोली- विधायक के वादे निकले खोखले, सोरांव विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ कोई विकास - public opinion on up assembly election
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज : 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रयागराज जिले की सोरांव विधानसभा सीट से अपना दल एस के प्रत्याशी जमुना प्रसाद सरोज विधायक चुने गए थे. बता दें कि अपना दल एस पार्टी ने बीजेपी से गठबंधन करने के बाद इस सीट से अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा था. अपना दल एस के गठबंधन वाली सरकार को साढ़े चार साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन सोरांव विधानसभा क्षेत्र की जनता अभी तक विकास की उम्मीद लिए बैठी है. वहीं दूसरी तरफ यूपी विधानसभा 2022 का चुनाव निकट है. ऐसे माहौल में जनता का रुझान किस पार्टी की तरफ होगा व क्या हैं स्थानीय लोगों के बुनियादी मुद्दे ? इन सभी बिषयों पर बातचीत करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सोरांव विधानसभा क्षेत्र में जाकर जमीनी हकीकत जानी, रिपोर्ट देखिए...