तीन मासूम सहित 5 लोग कुएं में गिरे, 4 को निकाला गया - मऊ में कुआं हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
मऊ: जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मनोपुर गांव में बुधवार की सुबह कुएं पर बैठे दो अधेड़ संग तीन मासूम कुएं में गिर गए. बताया जा रहा है कि कुएं की पटिया काफी पुरानी और कमजोर थी. सभी लोग इसी पर बैठे थे. एक साथ अधिक भार होने के कारण यह टूटकर गिर गई, जिससे पांचों लोग कुएं में जा गिरे. बताया जा रहा है कि भदसा-मनोपुर गांव निवासी अखिलानंद राय (65) और राकेश चौरसिया (55) बुधवार की सुबह करीब आठ बजे गांव के बीच में स्थित कुएं पर लगाई गई पटिया पर बैठ कर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच गांव के तपन शुक्ला के 5 वर्षीय पुत्र अदरिक, उनकी बेटी 7 वर्षीय सौम्या और गांव के ही विजय नाथ राय का 2 वर्षीय पुत्र रुद्र प्रताप राय भी वहां आ गए और सभी के साथ बैठ गए थे. सूचना मिलते ही थाने की फोर्स के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से चार लोगों को बाहर निकाला है. वहीं एक और अभी भी मलबे में दबा हुआ है. सभी 4 घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.