एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बनी कार, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान - फिरोजाबाद
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की तड़के डिवाइडर से टकराने के बाद एक गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. गाड़ी में सवार लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से बच गया. आग की जानकारी मिलने पर यूपीडा का टैंकर मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया जा सका. कार सवार लोग यूपी के नोएडा के रहने वाले है, जो कि किसी काम से भदोही (संत रविदास नगर )जा रहे थे. आशंका यही जतायी जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आने से गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइर से टकराई है. टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई, जिसमें भीषण आग लग गई. गाड़ी सवार सभी लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. कार सवारों ने पुलिस को बताया कि आग की इस घटना में उनका एक लैपटॉप और कुछ अन्य सामान भी जलकर राख हो गया.