धूं-धूंकर जली बस, सभी यात्री सुरक्षित
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी में जिले के ककरमत्ता स्थित हाई-वे पर एक सरकारी बस की बैटरी में हुए शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ड्राइवर ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला. यात्रियों ने बताया कि गाड़ी में रखा उनका सब समान जलकर खाक हो गया. यह बस 52 यात्रियों को लेकर बैढ़न (सोनभद्र) जा रही थी. फायर ब्रिगेड के सीओ अनिमेष मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल हम लोग पहुंचे और आग को बुझा लिया गया. वहीं, बस ड्राइवर आकाश सिंह ने बताया कि जैसे ही हम लोगों को आशंका हुई कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हो गया है तो तत्काल गाड़ी किनारे करके यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया.