बाराबंकी में फिर उठाई मेंथा किसानों ने समस्याएं, बोले-जो दल दर्द दूर करेगा साथ उसी का देंगे - UP Assembly Election 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
बाराबंकी में हरा सोना यानी मेंथा की खेती पूरे प्रदेश में सर्वाधिक होती है. तीन दशक पहले शुरू हुई ये खेती तकरीबन एक लाख हेक्टेयर में हो रही है. जिले से हर वर्ष करीब 400 करोड़ का मेंथा ऑयल निर्यात किया जाता है. इसकी खेती को अभी तक कृषि का दर्जा नहीं मिला है. इस वजह से किसान फसल बीमा नहीं करा पाते हैं. न ही कृषि यंत्रों की खरीद में उन्हें सब्सिडी का कोई लाभ मिलता है. ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में किसानों ने यह मांग फिर उठाई. साथ ही यूपी के आगामी चुनाव को लेकर कहा कि जो दल उनका यह दर्द सुनेगा और चुनावी मुद्दा बनाएगा उसी का वे साथ देंगे.