जब अचानक फैंस के पास पहुंचे 'शिखर धवन', फोटो खिंचवाने के लिए लगी भीड़ - selfie with shikhar dhawan
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर में बने ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच खेला जा रहा है. जब मैच रोमांचक मूड पर आ गया, तो अचानक शिखर धवन का डुप्टीकेट व्यक्ति फैंस के बीच आ गया. टीम इंडिया के स्टॉर खिलाड़ी शिखर धवन की शक्ल वाले व्यक्ति को देखते ही फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दरअसल, खिलाड़ी शिखर धवन की शक्ल वाले व्यक्ति का नाम राम बहादुर यादव है. धवन के फैंस राम बहादुर यादव को असली फैंस समझकर सेल्फी लेने के लिए इकट्ठा हो गए. बाद में लोगों को शिखर धवन की शक्ल वाले व्यक्ति की जानकारी हुई. राम बहादुर यादव भी खुद विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन के फैन हैं. उन्होंने अपने हाथों पर शिकार धवन के नाम का टैटू बनवाया है.
Last Updated : Nov 29, 2021, 7:13 PM IST