मुझे मंत्री बनाने का लालच दे रही थी बीजेपी : बागी विधायक मुकेश वर्मा - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: भाजपा के बागी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य खेमे के शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने बीते मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद सीट से विधायक डॉ. मुकेश वर्मा इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद के घर पहुंचे. इसके बाद अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गए. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूर्व भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने कहा कि 100 विधायक स्वामी प्रसाद के साथ भाजपा छोड़ रहे हैं. मुकेश वर्मा ने कहा कि 11 जनवरी को ही उन्होंने इस्तीफा लिख रखा था, लेकिन भाजपा के लोगों ने उन्हें सरकार बनने पर मंत्री पद देने का प्रलोभन दिया था.