कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए दिव्यांग ने लगाई दौड़, देखें वीडियो - former cm kalyan singh
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन (former cm kalyan singh) के बाद न हर कोई अपने-अपने ढंगे से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. कल्याण सिंह की अंतिम विदाई (kalyan singh last rites) में एक दिव्यांग का अनोखा प्रेम देखने को मिला. वीडियो में एक दिव्यांग युवक (divyang man) 'बाबू जी' (kalyan singh) के अंतिम दर्शन के लिए गाड़ी के आगे दौड़ता दिख रहा है. अंतिम यात्रा (last rites) की एक झलक पाने के लिए सड़क पर काफी भीड़ उमड़ हुई थी.
Last Updated : Aug 23, 2021, 2:23 PM IST