प्रयागराज में दिव्यांग बच्चों ने डांस और फैशन शो से जीता दिल - दिव्यांग बच्चों की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व मनोवैज्ञानिक माह के तहत बुधवार को प्रयागराज के शंकर लाल स्मारक भवन में दिव्यांग बच्चों के लिए डांस और फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और भाविनी वेयरफेल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में करीब 100 दिव्यांग बच्चों ने फिल्मी और देशभक्ति के गीतों पर डांस का कार्यक्रम पेश किया. साथ ही रैंपवॉक भी किया. इस मौके पर सभी दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया गया. मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज ने बताया कि कार्यक्रम के जरिए समाज को यह संदेश देने की कोशिश की है कि दिव्यांग बच्चों को दया नहीं बल्कि प्रोत्साहन की जरूरत है. ऐसे बच्चों को मंच मिलना चाहिए.