UP Assembly Election 2022 : श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष सुनील भराला से खास बातचीत - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
हापुड़ : UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान सुनील भराला ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. कहा- जो लोग भगवान श्रीराम मंदिर के मुद्दे को उछलते थे और मंदिर बनने की तारीख पूछते थे, आज वहां श्रीराम के मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है. पहले कांवड़ियों की यात्रा पर रोक लगा दी जाती थी. अब कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा होती है. मथुरा के अंदर आज श्रीकृष्ण जी के साथ होली खेली जाती है. उत्तर प्रदेश से अराजकता और गुंडाराज खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की 350 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में फिर आ रही है.