गोरखपुर के कपड़ा व्यापारियों के साथ चुनावी चौपाल, बोले- योगी ही सबसे बेहतर, अखिलेश की साइकिल होगी पंचर
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर जनता भी अपना तरह-तरह का इरादा पार्टियों और आने वाली सरकार को लेकर बना रही है. ईटीवी भारत अपने चौपाल के कार्यक्रम के तहत गोरखपुर के कपड़ा मंडी में पहुंचा और यहां के व्यापारियों से उनका चुनावी मूड जाना. कपड़ा व्यापारियों ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर कोई चेहरा दिखाई नहीं देता. गोरखपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में यही उम्मीद लगाई जा रही है कि बीजेपी का कमल चारों तरफ खिलेगा और अखिलेश यादव की साइकिल पंचर हो जाएगी. गोरखपुर को केंद्र मानते हुए व्यापारियों ने कहा कि यहां का चौतरफा विकास हुआ है. एम्स, फर्टिलाइजर के साथ योगी जी ने सड़कों के विकास पर भी पूरा जोर दिया है. उनका कपड़ा मार्केट जलभराव से जूझता था. लाखों-करोड़ों का माल पानी में बर्बाद होता था जो जल निकासी की बेहतर व्यवस्था होने से अब दूर हो गया है. वहीं कुछ व्यापारियों ने कहा कि योगीराज में सबसे बड़ी बात व्यापारी और महिलाओं की सुरक्षा का हुआ है. व्यापारी जहां निर्भीक होकर अपना व्यापार कर रहा है उसे अपराधियों का कोई खौफ नहीं है, तो घर की महिलाएं और बेटियां भी बाजार में देर शाम तक बेधड़क निकल रही हैं. हालांकि कोरोनाकाल में हुए आर्थिक नुकसान,बिजली बिल के भुगतान को लेकर व्यापारियों के मन में अभी भी दर्द है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसको दूर करने का उपाय करना चाहिए था. स्कूलों की फीस माफ कर आनी चाहिए थी। लेकिन योगी सरकार ऐसा नहीं कर पायी. फिर भी उनसे बेहतर विकल्प 2022 के लिए उन्हें कोई और दिखाई नहीं देता.