बंदर पकड़ो, हमें बचाओ के अभियान से बच्चों ने नगर निगम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - terror of monkeys
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ जनपद में बंदरों से परेशान बच्चों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. रविवार को अलीगढ़ के सासनी गेट इलाके में बच्चों ने नगर निगम से मांग की कि उन्हें बंदरों से निजात दिलाई जाए. दरअसल गौतम बुद्ध पार्क, एडीए कॉलोनी, सासनी गेट आदि इलाकों में अत्यधिक बंदर होने के चलते बच्चों एवं महिलाओं के लिए काफी खतरा पैदा हो गया है. बंदर अक्सर उनपर हमला कर देते हैं और घायल भी कर देते हैं. इससे क्षेत्रीय लोगों खासकर महिलाओं और बच्चों में रोष व्याप्त है. इसे लेकर सैकड़ों बच्चों एवं महिलाओं ने हाथ में बंदर पकड़ो, हमें बचाओ के पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया. इस मौके पर समस्या निर्माण समिति के संरक्षक मनोज सक्सेना ने भी निगम से कार्रवाई की मांग की. एक रिपोर्ट..
Last Updated : Dec 5, 2021, 11:03 PM IST