लखनऊ: खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में बच्चों ने मोहा मन - खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मैदान में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का संचालन किया जा रहा है. इसमें स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. यह प्रदर्शनी 26 अक्टूबर से संचालित की गई थी और 9 नवंबर तक चलेगी. संचालिका रागिनी श्रीवास्तव ने बताया कि खादी ग्राम उद्योग द्वारा प्रदर्शनी में भोजपुरी और अवधी नाइट, लोक नृत्य और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें पूनम मिश्रा ने लोक नृत्य कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. इस प्रोग्राम में उपस्थित लोगों ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया. इसके साथ ही संचालिका रागिनी श्रीवास्तव, सहायक निदेशक आशुतोष सिंह, दर्शन सिंह ने पुरस्कार भी दिए.