बदायूं में शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग - fire due to short circuit
🎬 Watch Now: Feature Video
बदायूं जिले के बिसौली नगर में शॉर्ट सर्किट से एक वैगन-आर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. आस-पास के लोगों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया. कार दबतोरी रोड पर स्थित प्रेम कॉलोनी के संजय अग्रवाल की है. बता दें कि कार रिपेयर कराने के बाद वह उसे चेक कर रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. सूचना पर चौकी इंचार्ज धनंजय पाण्डे मौके पर पहुंच गए, लेकिन दमकल मौके पर नहीं पहुंची.