भाजपा ने जारी किया गाना, 'आ गई रे, छा गई रे योगी सरकार' - भाजपा का गाना
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बुधवार की शाम एक गीत जारी किया. वीडियो के माध्यम से गीत भाजपा के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया. गीत के पोस्ट होते ही कुछ देर में या ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा. 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए-नए गीत आने लगे हैं. हाल ही में लोकगायक निरहुआ ने, आएंगे तो योगी ही, गीत यूट्यूब पर लांच किया था. जिसको बहुत पसंद किया गया. जबकि 2017 के चुनाव में यूपी में भाजपा लावा हो, यूपी में कमल खिलावा हो, गीत को बहुत पसंद किया गया था.