आखिर फूट-फूटकर क्यों रोए बीजेपी नेता, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा : UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने के साथ ही अब टिकट आंवटन में फेरबदल भी शुरु कर दिया है. दरअसल, मांट विधानसभा सीट से एसके शर्मा पहले दावेदारी कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने उनकी जगह पर राजेश चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके बाद 20 वर्षों तक पार्टी में रहे भाजपा नेता एसके शर्मा ने पार्टी से मोह भंग करते हुए वे सभी सदस्य पदों से इस्तीफा दे दिया. यही नहीं, उन्होंने इसके बाद मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ वादाखिलाफी करती है. यहां राम के नाम पर लूट हो रही है.