राष्ट्रवाद की भावना जगाने वाले नाटक 'आनंदमठ' का मंचन, देखें राजा महेंद्र के संघर्षों की कहानी.. - बरेली लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बरेली: एसआरएमएस रिद्धिमा में सोमवार को दिल्ली के फाइव एलिमेंट्स थिएटर ग्रुप ने बंकिम चंद्र चटर्जी के प्रसिद्ध नाटक 'आनंदमठ' का मंचन किया. यह नाटक बंगाल में पड़े अकाल और उसके बाद हुए संन्यासी विद्रोह पर आधारित है. नाटक की शुरुआत पदचिह्न गांव के जमींदार राजा महेंद्र और उनकी पत्नी कल्याणी से होती है. गांव में पड़े अकाल के बाद उनके जीवन के संघर्षों से लेकर फिरंगियों के अत्याचारों का सामना करते हुए अपनी बिछड़ी हुई पत्नी व बेटी से पुनर्मिलन की कहानी है. राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने वाले बेहद प्रेरणादायक इस नाटक का निर्देशन राखी मानव ने किया. वहीं राजा महेंद्र का नितिन बुरा ने तो कल्याणी का मधु अग्रवाल ने बेहद खूबसूरती से किरदार निभाया.