बनारसी दीदी की चौपाल : का होवत है ग्रीन पटाखे, सुनिए बनारसी दीदी के संग - banarasi didi diwali special
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13533357-thumbnail-3x2-image.jpg)
दिवाली आ गयी है और बनारसी दीदी निकल पड़ी हैं काशी की गलियों में, दुकानों में. वह लोगों से जानना चाहती हैं कि इस दिवाली लोग कैसे पटाखे फोड़ना पसंद करेंगे, क्योंकि सवाल स्वच्छ हवा का है. लोगों को ग्रीन पटाखों के बारे में कितनी जानकारी है, बनारसी दीदी ने खुद जाकर इसकी पड़ताल की. दिवाली के खास मौके पर देखिए बनारसी दीदी की खास पेशकश...