भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा विधायक के बीच मंच पर हुई जबरदस्त तकरार, वीडियो वायरल - आगरा की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: जिले के शमसाबाद में गुरुवार को सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा के बीच में हुई तकरार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि शमसाबाद क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा, पूर्व विधायक डॉक्टर राजेन्द्र सिंह पहुंचे थे. मंच पर जैसे ही छोटे लाल वर्मा पहुंचे, उसी दौरान छोटे लाल वर्मा और भानु प्रताप के बीच तकरार होने लगी. मंच पर उपस्थित लोगों ने दोनों को काफी शांत करने का प्रयास किया लेकिन काफी देर तक तकरार होती रही. पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह ने भी दोनों को शांत करने का प्रयास किया. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST