चंदौली में गेंहू क्रय केंद्र पर किसानों ने लगाई उठक-बैठक - chandauli latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
चंदौली जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से गेंहू की खरीद करने की व्यवस्था एकदम खराब हो चुकी है. ऐसे में सोमवार को नवीन मंडी में गेंहू बेचने के लिए आए दो किसान अफसरों की मनमानी से परेशान होकर उठक-बैठक करके वापस लौट गए. आरोप लगाया कि क्रय केंद्र पर किसानों का खरीद करने के बजाय डिप्टी आरएमओ के आदेश पर कुछ विशेष लोगों के खरीद हो रही है. इससे किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है. जो जल्द ही आंदोलन का रूप ले सकता है. किसानों का कहना है कि अफसर किसानों की समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं. ऐसे किसानों के सामने उपज बेचने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. ऐसा लग रहा है कि जिस तरह धान उपज बेचने के लिए संघर्ष करना पड़ा था. वैसे ही गेंहू बेचने के लिए भी आंदोलन करना पड़ेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST