राज्यमंत्री श्रीराम चौहान बोले- रिपेयरिंग होकर खड़ा है बुल्डोजर, 10 मार्च के बाद गुंडों का होगा खात्मा - संत कबीरनगर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का महासंग्राम जारी है. इस चुनावी माहौल में सभी पार्टियों के नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. साथ ही तरह-तरह की विकास परियोजनाएं लाने का वादा कर रहे हैं. इस चुनावी समर के बीच ईटीवी भारत की टीम ने राज्य मंत्री व संत कबीरनगर जिले की खजनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रीराम चौहान से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी को समर्थन मिला है, एक बार फिर यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि यूपी में अभी बुल्डोजर की रिपेयरिंग हुई है, 10 मार्च को सरकार बनने के बाद बचे हुए गुंडे माफियाओं का खात्मा किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST