लखनऊ में मतदान प्रतिशत पर क्या बोले जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ? - up election news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव-2022 का चौथा चरण चल रहा है. इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. चौथे चरण में हो रही वोटिंग में कुल 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. लखनऊ में हो रहे मतदान के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1.00 बजे तक मतदान 35.09 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इस मौके पर इटीवी भारत की टीम ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक के परिणाम काफी उत्साह जनक हैं. जिला प्रशासन की तरफ से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे है. अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST