पहले चाऊमीन खाई फिर रुपये मांगने पर कर दी दुकानदार की पिटाई - चाऊमीन के पैसे मांगने पर कर दी दुकानदार की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र में नरसी विहार के पास गुरुवार की देर शाम को चाऊमीन के पैसे मांगने पर युवकों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. दुकानदार की पिटाई होते देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित दुकानदार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने दो घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दरअसल, हाईवे थाना क्षेत्र के नरसी विहार के पास गुरुवार की देर शाम 10 युवक रेस्टोरेंट में चाऊमीन, इटली डोसा खाने के लिए पहुंचे थे. खाना खाने के बाद पैसे मांगने को लेकर युवकों ने दुकानदार के साथ जमकर पिटाई कर दी.