पटाखे छुटाते समय रहें सावधान, भयानक आग से झुलसे बच्चे - Video of children scorched by fire while bursting firecrackers on sewer line goes viral
🎬 Watch Now: Feature Video
दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार नजदीक है. दिवाली के साथ ही पटाखों की वजह से आग की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत में सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.यहां दिवाली से पहले हैरान करने वाला हादसा हुआ है. इस वीडियो में 5 बच्चे सीवर के मैनहोल के ऊपर बैठकर पटाखे जलते दिख रहे हैं. इसी दौरान सीवर से निकल रही गैस से आग भड़क जाती है. जिससे सभी बच्चे झुलस गए.यह हादसा एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. खुशकिस्मती ये रही कि बच्चे गंभीर रूप से घायल नहीं हुए.